.

लीजिए, हमने आपको आज से दस तीन पहले ही कहा था कि ललित मोदी मामले में खबरें जिस तरह से आकार ले रही है और एक के बाद एक नाम सामने आ रहे हैं, बहुत संभव है कि जल्द ही मीडिया से जुड़े लोगों के नाम भी आएंगे..ऐसा इसलिए कि मीडिया तो मोहल्ले में होनेवाले क्रिकेट तक ( याद कीजिए एफएम चैनल के कॉन्टेस्ट मोहल्ला क्रिकेट लीग) का प्रायोजक होता है और वहां भी उसकी गर्दन घुसी रहती है तो इतने बड़े मामले में वो इससे मुक्त कैसे                                                                                       रह सकता है ? ...और देखिए

अब प्रभु चावला का नाम खुलेआम मीडिया में आने शुरु हो गए हैं और वो भी उसी इंडिया टुडे ग्रुप ने ट्विट किया है जहां से उन्हें २जी स्पेक्ट्रम मामले में इनका नाम आने के बाद साख मिट्टी में मिलती नजर आयी. उसके बाद वो सीधी बात की तर्ज पर तीखी बात शुरु की लेकिन अपनी धार पूरी तरह खो चुके और अब दि न्यू इंडियन एक्सप्रेस के सर्वेसर्वा हैं.



हालांकि ये मामला अभी बहुत ही शुरुआती स्तर पर है लेकिन अपने बचाव में एबीपी न्यूज को जो कुछ कहा, उससे इतना तो स्पष्ट है कि ललित मोदी के प्रति उनका सॉफ्ट कॉर्नर है और कुछ
नहीं तो दोस्ती निभाने के अंदाज में अपनी बात रख रहे हैं..प्रभु चावला पर आरोप है कि उन्होंने भारत से ललित मोदी को जाने में मदद की.
| edit post
0 Response to 'ललित मोदी मामले में प्रभु चावला पर लगे आरोप'

एक टिप्पणी भेजें